![]() |
Photo - Kiara Advani |
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी Kiara Advani सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कियारा हमेशा अपनी कई फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं। अभी हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपनी एक फैन का दिन बना दिया है। दरअसल कियारा की एक फैन ने ट्विटर पर उन्हें टैग करते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में फैन ने लिखा, 'मेरे लिए कियारा आडवाणी मैम एक आइडल हैं, उनसे मिलना मेरे लिए एक सच्चा मोमेंट होगा, सपना पूरा होने जैसा होगा, मुझे अफसोस है कि कियारा कई बार दिल्ली आईं फिल्म प्रमोशन्स के लिए, लेकिन मैं उनसे मिल नहीं पाई, पर अगली बार मैं अपना 100 फीसदी दूंगी, उम्मीद करती हूं कि मेरा यह सपना जल्द पूरा होगा, कियारा आडवाणी मैम मैं आपसे मिलना चाहती हूं।'
Dreams do come true💕Very very soon🤞🏻 ❤️— Kiara Advani (@advani_kiara) April 15, 2021
बता दे कियारा आडवाणी ने भी अपनी फैन का दिल नहीं तोड़ा और उन्होंने फैन की इस गुजारिश को मान लिया। कियारा ने अपनी फैन के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'सपने सच होते हैं और पूरे भी। बहुत- बहुत जल्दी।' कियारा का ये रिप्लाय उनकी फैन के दिल को छू गया। उन्होंने इस पर रिप्लाय किया, 'आपका हर रिप्लाय और लाइक मेरे लिए कीमती रहा है। कियारा आडवाणी मैम मेरे पास आपके सभी ट्वीट्स सेव हैं जो आपने लाइक किए हुए हैं। आपका हर रिप्लाय मेरे बुकमार्क में सेव है। मैं इनके स्क्रीनशॉट लेकर भी अपने पास रखती हूं, इन्हें देखकर मुझे खुशी मिलती है। मैं आपकी प्राउड फैन हूं। आपका टैलेंट और अच्छा नेचर मुझे बहुत पसंद है।'
Tags : kiara advani, kiara advani song, indoo ki jawani kiara advani, kiara advani movie, kiara advani songs, kiara adwani, kiara advani dance, kiara advani upcoming movie, kiara advani indoo ki jawani, akshay kumar and kiara advani song, fakta kiara advani, kiara advani dating, 7 fakta kiara advani, kiara advani movies, kiara advani hot edit, kiara advani ms dhoni, kiara advani new song, kiara advani seroius, kiara advani spotted, kiara advani live chat, kiara advani all movies, kiara advani interview, bollywood, bollywood actress, bollywood actresses, bollywood news, bollywood actress pregnant, bollywood actress without makeup, bollywood actress without makeup 2017, bollywood actress without makeup picture, actress, bollywood actors, bollywood updates, actresses, bollywood gossip, actress bollywood, new bollywood actress, all bollywood actress, top bollywood actress, bollywood actress age, bollywood actress quiz, best bollywood actress, bollywood actress name, top 20 bollywood actress, top 10 bollywood actress
0 Comments