सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' से लोगों के फेवरिट बन चुके है। इस वक़्त सिद्धार्थ शुक्ला ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसकी वजह है एकता कपूर के शो 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3' में को-स्टार सोनिया राठी के साथ उनकी स्टीमी किसिंग सीन।
वही एकता ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर कुछ क्लिप्स शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स इन क्लिप्स को वायरल कर रहे हैं।
हार्ट इमोजी के साथ एकता ने शेयर कीं क्लिप
एकता ने शो की क्लिप शेयर करके लिखा है, मेरा फेवरिट शो वापस आ गया है। इसके साथ उन्होंने दो तीन क्लिप्स के साथ टीजर शेयर किया है। एकता ने इनके साथ कई सारे हार्ट इमोजी बनाए हैं। वहीं ट्विटर पर फैन्स इस क्लिप के साथ अपने फेवरिट ऐक्टर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे।
तीसरे सीजन में दिखेंगे सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया
'ब्रोकेने बट ब्यूटीफुल3' ALTBalaji की वेबसीरीज है। इसके दो सीजन पहले आ चुके हैं जिनमें विक्रांत मेसी और हरलीन सेठी दिखाए गए थे। तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी हैं। ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ये सीरीज काफी पॉप्युलर है।
Tags - sidharth shukla and sonia rathee kiss,sidharth shukla kiss in broken but beautiful 3,sidharth shukla and sonia rathee kiss in broken but beautiful 3,sidharth shukla kiss,sidharth shukla lip kiss,sidharth sonia kiss,fans on siddharth sonia kiss,siddharth kiss scene viral,siddharth sonia rathee in broken but beautiful 3,sidharth shukla broken but beautiful,broken but beautiful sidharth shukla,sidharth shukla broken but beautiful 3,broken but beautiful 3 sidharth shukla and sonia rathee
0 Comments