देखे VIRAL VIDEO: Shahid Kapoor और Mira Rajput का 'लिप लॉक' हुआ वायरल, दोनों मस्ती और रोमांस करते आ रहे नज़र

shahid kapoor,shahid kapoor sania mirza,sania mirza shahid kapoor,shahid kapoor sania mirza affairs,sania mirza shahid kapoor love story,shahid kapoor affairs,amrita rao shahid kapoor,shahid kapoor amrita rao,shahid kapoor love affairs,shahid kapoor songs,priyanka chopra shahid kapoor,shahid kapoor new movie,shahid kapoor kareena kapoor,kareena kapoor love affairs,kareena kapoor,kareena kapoor boyfriend,sania mirza hot video,sania mirza hot,sania mirza

बॉलीवुड के रोमांटिक कपल में शुमार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत चर्चा का विषय बने रहते हैं। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत  बॉलीवुड के फेवरिट् कपल्स में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया पर  एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं। इसी बीच अब शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा के साथ 'किस' (Liplock) करते नजर आये हैं। जिसका वीडियो (Viral Video) खुद मीरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

शाहिद और मीरा का दिखा रोमांटिक  मोमेंट

दरअसल, मीरा राजपूत कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिये मीरा ने बताया है कि उनके दिमाग में हर वक़्त क्या चलता रहता है। वीडियो की शुरुआत मीरा की तस्वीर से होती है। जिसके बाद खाने-पीने की चीजें दिखाई देती हैं। मीरा का पहाड़ों से लगाव ,स्किन केयर और वर्कआउट सभी कुछ इस वीडियो में जोड़ा गया है। उनके दोनों बच्चे मीशा और ज़ैन, मीरा के परिवार के सदस्य और मीरा की कई अनसीन फोटोज भी हैं लेकिन इस वीडियो में जिस बात ने सभी का  ध्यान खींचा है वो हैं शाहिद और मीरा की एक मोमेंट जिसमें दोनों एक-दूसरे को 'लिपलॉक' करते नजर आ रहे हैं। मीरा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- वही सब जो मेरे दिमाग में चलता रहता है।

वीडियो पर फैंस और सेलेब्स प्यार बरसा रहे है

मीरा के इस वीडियो पर उनके पति शाहिद कपूर ने भी कमेंट किया है। शाहिद ने लिखा -ख़ुशी हुई कि मैं भी इसमें दिखा। शाहिद के अलावा कई स्टार्स और फैन्स मीरा के इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स कर प्यार बरसा रहे हैं।

आपको बता दे मीरा भले ही फिल्मों की लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें कि बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी में से एक हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी। कहने को दोनों की अरैंज मैरीज की थी लेकिन इस कपल को देखकर लगता हैं कि न जाने कितने सालों से दोनों एक दूसरे को जानते हैं। आज दोनों एक बेटी मिशा और बेटे जैन के माता-पिता है और हैप्पिली मैरिड हैं।

Post a Comment

0 Comments