यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार को जारी की गई 56 उम्मीदवारों की लिस्ट में केवल चार महिलाओं पर दांव लगाया गया है। लिस्ट में दारा सिंह चौहान, रामगोविंद चौधरी, हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी, रमाकांत यादव जैसे कद्दावर नेताओं का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
देखें पूरी लिस्ट
लखीमपुर, हरदोई, अमेठी, प्रतापगथढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, बारांबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, आमजमगढ़, बलिया समेत 56 विधानसभा प्रत्याशी की लिस्ट जारी की है। गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर, चिल्लुपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट दिया है। बसपा से आए लालजी और राजभर को मिला टिकट,मिला है। 9 मुस्लिम और 10 एससी चेहरे हैं।
0 Comments