नेपाल की तारा एयरलाइन का प्लेन 1 घंटे से लापता, 4 भारतीयों सहित 22 लोग सवार

nepal,india,india nepal relations,india nepal,nepal vs india,nepal india,india vs nepal,international english language testing system,flag drop pak and india,rock indian gamer,english language test questions and answers,sexual harassment in india,indian flag dropping social experiment in pakistan,indian scammer mistakenly calls the police,india crime against women

नई दिल्ली: नेपाल में पोखरा से जोमसंग जा रहा विमान लापता हो गया है. इस विमान में 22 यात्री सवार थे, जिसमें चार भारतीय बताए जा रहे हैं. 

नेपाल की तारा एयरलाइन के एक यात्री विमान का संपर्क पिछले एक घंटे से टूट गया है. विमान में चार भारतीयों समेत 22 लोग सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार, तारा एयरलाइन के एनएईटी दो इंजन वाले विमान में कुल 19 यात्री सवार थे. विमान सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा (Pokhara) से जोमसोम के लिए उड़ान भरा था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान से संपर्क नहीं हो पा रहा है

खराब मौसम के कारण खोज में हो रही देरी

विमान का पता लगाने हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण एक हेलीकॉप्टर जोमसोम में होने के बावजूद उड़ान नहीं भर सका। इससे पहले सुबह समिट एअर के दो विमान जोमसोम पहुंचे थे। इसी तरह मस्टैंग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि धौलागिरी के आसपास के पांच जिलों के सुरक्षा अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments