नई दिल्ली: नेपाल में पोखरा से जोमसंग जा रहा विमान लापता हो गया है. इस विमान में 22 यात्री सवार थे, जिसमें चार भारतीय बताए जा रहे हैं.
Nepal | The missing aircraft was hosting 4 Indian and 3 Japanese nationals. The remaining were Nepali citizens & the aircraft had 22 passengers including the crew: State Television
— ANI (@ANI) May 29, 2022
नेपाल की तारा एयरलाइन के एक यात्री विमान का संपर्क पिछले एक घंटे से टूट गया है. विमान में चार भारतीयों समेत 22 लोग सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार, तारा एयरलाइन के एनएईटी दो इंजन वाले विमान में कुल 19 यात्री सवार थे. विमान सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा (Pokhara) से जोमसोम के लिए उड़ान भरा था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान से संपर्क नहीं हो पा रहा है
काठमांडू में भारतीय दूतावास ने एक लापता विमान के संबंध में एक आपातकालीन हॉटलाइन नंबर, +977-9851107021 जारी किया है। विमान में 4 भारतीयों सहित 22 लोगों सवार थे।
दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दूतावास उनके परिवार के संपर्क में है।" pic.twitter.com/III5CzLOQJ
खराब मौसम के कारण खोज में हो रही देरी
विमान का पता लगाने हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण एक हेलीकॉप्टर जोमसोम में होने के बावजूद उड़ान नहीं भर सका। इससे पहले सुबह समिट एअर के दो विमान जोमसोम पहुंचे थे। इसी तरह मस्टैंग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि धौलागिरी के आसपास के पांच जिलों के सुरक्षा अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
0 Comments