‘दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप’ के पुरस्कार वितरण समारोह मे किरन रिजिजु बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल* केद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरन रिजिजु करेंगे खिलाड़ियों को पुरस्कृत पुरस्कार वितरण समारोह मे केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरन रिजिजु होंगे शामिल नई दिल्ली। 27 मई, शुक्रवार, ‘दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन’-डीसीबीए द्वारा आयोजित ‘दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022’ का पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 29 मई को शाम चार बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मे आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्री किरन रिजिजु शामिल होंगे। केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरन रिजिजु पूर्व मे युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री रह चुके हैं। श्री रिजिजु ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री रहते हुए युवाओं को प्रेरित करने और खेल को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाए थे और वह खिलाड़ियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।
डीसीबीए अध्यक्ष डॉ0 अमीता सिंह ने बताया की केंद्रीय मंत्र श्री किरन रिजिजु के द्वारा पुरस्कृत होने की सूचना मात्र से खिलाड़ियों मे बेहद उत्साह है। डॉ0 अमीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुरस्कार वितरण समारोह मे भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्री किरन रिजिजु मुख्य अतिथि तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। जिसकी सूचना से खिलाड़ियों मे हर्ष का माहौल है।
0 Comments