UP Investors Summit 3.0 योगी सरकार 2.0 ने अपने पहले तीन महीने में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया है। प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ पहुंचे हैं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 107 से अधिक नामचीन उद्योगपति होंगे शामिल। 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश का प्रस्ताव होगा। उत्तर प्रदेश में तमाम कंपनिया करेंगी निवेश कर सकती है। उत्तर प्रदेश में तमाम कंपनिया निवेश करेंगी। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए।
Update
PM नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आईजीपी पहुंचेस ड़क मार्ग से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे PM मोदी।
लखनऊ IGP में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन स्टॉलों का पीएम मोदी कर रहे निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ हैं मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी साथ में मौजूद है डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्य भी मौजूद
पीएम मोदी ने किया डिजिटली शिलान्यास
पीएम आज एक साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगने वाली 80224 करोड़ रुपये की 1406 परियोजनाओं का डिजिटली शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे 80 हजार करोड़ से अधिक निवेश वाली योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी ने लखनऊ आने से पहले किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के लिए थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाले हैं। लखनऊ के लिए रवाना होने से पहले उन्होंगने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। पीएम ने लिखा-'पिछले पांच वर्षों में यूपी ने अपने यहां रिकॉर्ड निवेश लाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। इन निवेशों से विविध क्षेत्र आच्छा दित हो हुए हैं। प्रदेश में कारोबार के लिए अच्छार माहौल निवेशकों और स्थाशनीय युवाओं दोनों के लिए शुभ संकेत है।
In the last five years, Uttar Pradesh has made numerous efforts to draw record investment in the state. These investments cover diverse sectors. The good business environment in the state augurs well for both investors and the local youth.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2022
लखनऊ में रूट डायवर्जन, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सुबह छह बजे से छोटे और बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी गई। बड़े वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
अलग-अलग जिलों में 500 करोड़ से ऊपर की निवेश परियोजनाएं जिला परियोजनाएं निवेश रोजगार पूरा होने का समय
- गौतमबुद्धनगर 14 30078 58000 अग. 2022 से दिसं. 25
- पीलीभीत 01 1100 2000 12 जनवरी 2025
- लखनऊ 01 975 1120 2024
- गोरखपुर 02 1521. 81 1750 अक्टू. 2022 अप्रैल 2023
- गाजियाबाद 01 800 4250 जनवरी 2024
- जालौन 01 791 40000 मई 2023
- हापुड 01 790 952 जुलाई 2022
- अमेठी 01 700 350 अप्रैल 2023
- सोनभद्र 01 600.80 2250 जून 2024
- मिर्जापुर 01 600 180 अप्रैल 2024
- सीतापुर 01 550 1000 मार्च 2023
- अलीगढ़ 02 1178 1650 जुलाई 23,31 जन. 2024
- बिजनौर 01 500 150 जुलाई 2022
कुल निवेश करोड़ रुपये में
0 Comments