प्रियंका गांधी को भी हुआ कोरोना, लखनऊ में नव संकल्प शिविर में हुईं थी शामिल

priyanka gandhi corona positive,corona positive priyanka gandhi,priyanka gandhi staff corona positive,priyanka gandhi tested corona positive,priyanka gandhi family corona positive,priyanka gandhi covid positive,corona positive case in priyanka gandhi family,breaking news: priyanka gandhi corona positive,priyanka gandhi relative corona,priyanka gandhi corona,sonia priyanka both corona positive,sonia gandhi corona positive

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गई हैं। हाल ही में वह उत्तर प्रदेश में आयोजित नव संकल्प शिविर में शामिल हुईं थी। फिलहाल, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अब उनके वायरस से संक्रमित होने के चलते चिंताएं बढ़ गई हैं और मीटिंग में शामिल अन्य नेताओं के भी संक्रमित होने का डर है। गुरुवार को ही अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी कोविड-19 होने की बात सामने आई थी।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर के दी जानकारी 

प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ यात्रा में कटौती कर दिल्ली लौट आई थीं। उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, इसके बाद वह भी कोरोना संक्रमित पाई गईं। प्रियंका ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है। प्रियंका राजधानी लखनऊ में हो रहे नव संकल्प शिविर से भी जल्दी वापस चली गईं थी। खबर है कि बुधवार रात वह सड़क मार्ग से दिल्ली के निकल गई थी। हालांकि, उस दौरान उनकी वापसी का का कारण नहीं बताया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया गांधी के कोविड संक्रमित होने की खबर के बाद वह दिल्ली रवाना हुईं थी।

Post a Comment

0 Comments