दिल्ली के सीमापुरी इलाके में बड़ा हादसा, ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 6 लोगों को रौंदा; 4 की मौत

truck accident india,car accident in india road,top 10 dangerous accident,dangerous accident in usa,dangerous accident,dangerous accidents,top 10 royal enfield accident in india,royal enfield interceptor 650 accident,royal enfield accident in india,truck accident,delhi accident,most dangerous accident,world dangerous accident,shocking accident,most dangerous accident 2020,most dangerous accident 2021,royal enfield accident repair,road accident

पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मंगलवार आधी रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को रौंद दिया, हादसे के बाद आरोपित ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से जख्मी हुए लोगों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। देर रात 1:51 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान सीमापुरी निवासी करीम (52), छोटे खान (25), शाह आलम (38), शालीमार गार्डन निवासी राहुल (45) के रूप में हुई है। हादसे में घायल तुलसी निकेतन निवासी मनीष (16), ताहिरपुर निवासी प्रदीप (30) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments