21 सितंबर के दिन जब पूरे देश की आंखें नम हुईं. सबके चहेते हम सबके गजोधर भैया ने 42 दिन तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद अंतिम सांस ली. सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव रूलाकर चले गए. दिल्ली में आज (गुरुवार) सुबह 9.30 बजे कॉमेडियन का अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजू श्रीवास्तव के परिजनों का कहना है कि उन्हें उनके भाई के घर जहां राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर रखा हुआ है, वहां से 35 किमी दूर निगमबोध घाट ले जाया जाएगा जहां 10 बजे अन्तिम संस्कार का वक्त तय है.
जाने अचानक कैसे बिगड़ी राजू की तबीयत?
राजू श्रीवास्तव के साले साहब ने बताया था कैसे बुधवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी थी. उनके मुताबिक, कॉमेडियन का बुधवार सुबह अचानक से ब्लड प्रेशर कम हुआ था. उन्हें सीपीआर दिया गया. पहले तो राजू ने रिस्पॉन्ड किया. फिर उन्होंने अंतिम सांस ली. राजू की सेहत में दिख रहा सुधार देख 2-3 दिन में उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जाना था. उनकी दवाईयों की डोज भी कम हो गई थी. पर सबको एक आस देकर राजू अलविदा कह गए.
राजू श्रीवास्तव के शव का हुआ वर्चुअल पोस्टमार्टम
राजू श्रीवास्तव के शव का पोस्टमार्टम नई तकनीक से हुआ है. राजू श्रीवास्तव के शव का वर्चुअल पोस्टमार्टम किया गया. दिल्ली में यह पहला वर्चुअल ऑटोप्सी सेंटर है, जहां ये पूरी प्रक्रिया विधिवत हुई. एमके फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि अपनों के निधन के बाद परिवार पहले से ही गमगीन होते हैं, ऐसे में हमने एक रिसर्च भी कराई और 90 फीसदी से ज्यादा लोगों ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को ना चुनने का पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि वर्चुअल ऑटोप्सी के दौरान डेड बॉडी पर डॉक्टर कोई कट या चीरा नहीं लगाते, बिना पार्थिव शरीर को छुए ही पूरी बॉडी का स्कैन होता है और डॉक्टर की टीम बड़ी थी स्क्रीन पर बैठकर छोटी-छोटी जानकारियों को बारी-बारी से परखती है.
कॉमेडी शो से राजू को मिली थी पहचान
राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे. उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया था. रियलिटी शोज में भी राजू ने पार्टिसिपेट किया था. राजू को मगर पहचान कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से मिली थी. इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. वे करियर की बुलंदियों को छूते रहे. राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ साथ नेता भी थे. वे बीजेपी से जुड़े थे. राजू का बिना किसी गॉडफादर के इतनी सफलता हासिल करना इंस्पायरिंग है. राजू के बारे में एक बात जो उनके सभी जानने वालों से सुनने को मिलेगी, वो थी उनकी नेक शख्सियत. राजू अच्छे कलाकार इसलिए भी थे क्योंकि वे बेहतरीन इंसान थे. जरूरतमंदों की मदद करने में राजू सबसे आगे रहते थे. वाकई में कहना पड़ेगा, राजू बस एक ही थे, उनके जैसा ना कोई था, ना कोई होगा.
आज राजू श्रीवास्तव का होगा अंतिम संस्कार
आज सुबह दस बजे कॉमेडी के
किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार होगा. सुबह 10 बजे निगम बोध
पर राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Hasate Hasate Rula Diya…. You will live in the hearts of Millions. Tribute to comedy king #rajusrivastava #OmShanti.
My SandArt at Puri beach in Odisha. pic.twitter.com/ZTWI77jOIu
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राजू श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राजू श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि उन्होंने उड़ीसा - पूरी के समुद्री तट पर सुदर्शन पटनायक ने अपनी कलाकृति से राजू श्रीवास्तव जी को दी श्रद्धांजलि रेत पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की छवि बनाकर उनको याद कियाआज दिल्ली में राजू श्रीवास्तव का किया जाएगा अंतिम संस्कार होना है ।
0 Comments