अतीक को लेकर नैनी जेल पहुंची UP पुलिस, 24 घंटे में तय किया 1300 KM का,कल 11 बजे कोर्ट में किया जाएगा पेश

अतीक अहमद,माफिया अतीक अहमद,अतीक अहमद की गाड़ी पलटी,अतीक अहमद ब्रेकिंग,अतीक अहमद की गाड़ी का एक्सीडेंट,प्रयागराज अतीक,up news live.अतीक अहमद,अशरफ अहमद,अतीक न्यूज,अतीक की गाड़ी से गाय की मौत,up police atiq ahmed car,up police,up police action on atiq ahmed live,up stf action on atiq ahmed,police dig atiq ahmed office,atiq ahmed,up police reach atiq ahmed,atiq ahmed news,atique ahmed,cm yogi action on atiq ahmed,atiq ahmed in up police car


24 घंटे में 1300 किलोमीटर का सफर तय कर आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात से लेकर प्रयागराज पहुंच गई है. उसे नैनी जेल में रखा गया है. अब कल प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में अतीक की पेशी होगी. पेशी के दौरान उसका भाई अशरफ और एक अन्य आरोपी भी वहां मौजूद रहेगा

बाहुबली नेता अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से निकलकर 24 घंटे का सफर तय करने के बाद अब प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चुका है. यूपी पुलिस की टीम रविवारशाम करीब 5.40 बजे को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी. 1300 किलोमीटर का सफर तय कर काफिले ने सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे प्रयागराज की सीमा में प्रवेश किया. इसके बाद करीब 5.30 बजे काफिला नैनी जेल पहुंच गया.


अतीक को 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया गया, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं. अतीक को वज्र वाहन से ही लाया गया. अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी शामिल थे. अतीक की मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है. कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी.

फरहान को भी लाया गया नैनी जेल : तीसरे आरोपी फरहान को भी पुलिस चित्रकूट जेल से लेकर नैनी जेल लेकर पहुंची है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतीक नहीं होगा पेश

अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने आदेश जारी कर कहा कि 28 मार्च को 11:00 बजे अतीक अहमद को कोर्ट में पेश करें। एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला ने निर्देश जारी किया है। 


अतीक के बाद अशरफ को लाया गया नैनी जेल

अतीक अहमद के भाई अशरफ को नैनी जेल लाया गया  है। बरेली की जेल से असरफ को नैनी जेल लाया गया है। अशरफ को लेकर पुलिस वैन प्रयागराज पहुंची माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस वैन प्रयागराज पहुंची अशरफ को अपहरण के मामले में प्रयागराज जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है. इसमें अतीक भी आरोपी है. अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है.


मैं तो चाहता हूं अतीक की गाड़ी पलट जाए- सुब्रत पाठक

अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है. जालौन में पेट्रोल पंप से रवाना होने के बाद अतीक का काफिला आगे बढ़ रहा है. उसके प्रयागराज पहुंचने को लेकर राजधानी में अफसरों को हर पल की अपडेट दी जा रही है. जहां जहां आवश्यकता होने पर काफिले को रोका जा रहा है, उसके बारे में भी अफसरों को बताया जा रहा है. इस बीच भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने एक बार फिर अतीक को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद यूपी पहुंच चुका है. गाड़ी को पलटना होगा तो पलट ही जाएगी. उन्होंने कहा, 'मैं तो चाहता हूं गाड़ी पलट जाए'. सत्ता के सरक्षण से अतीक अहमद आगे बढ़ा है. अतीक अहमद को कठोर सज़ा मिलनी चाहिए.


उमेश पाल की मां बोलीं- अतीक को सजा से क्या होगा, एनकाउंटर पर ही मिलेगा सुकून

उमेश पाल अपहरण कांड मामले में अतीक अहमद आज शाम प्रयागराज पहुंच जाएगा. इस बीच उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि सजा मिलने से क्या होगा. जिस तरह से मेरे बेटे को मारा गया है, उसकी तरह इसका भी एनकाउंटर होना चाहिए. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि जब तक अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार को सजा नहीं मिलेगी, तब तक हमें सुकून नहीं मिलेगा.

अतीक की बहन बोली- भाई के एनकाउंटर का डर, भाभी का पता नहीं

अतीक अहमद को झांसी रिजर्व पुलिस लाइन ले जाने के दौरान परिवार के सदस्य भी काफिले के पीछे पहुंचे. इस दौरान अतीक की बहन ने भाई के एनकाउंटर की आशंका जताते हुए कहा कि सड़क मार्ग से लाए जाने की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि भाई की त​बीयत ठीक नहीं है. उन्होंने पुलिस लाइन में काफिला रोके जाने को भी गलत ठहराया. अतीक की बहन ने कहा कि भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाया जा रहा है. उन्हें असद के बारे में कोई जानकारी नहीं है और भाभी शाइस्ता परवीन का भी कुछ पता नहीं है. अतीक की बहन वकील के साथ काफिले के पीछे चल रही हैं.


अतीक के परिवार की महिलाएं भी साथ, बोली कोर्ट का फैसला होगा मंजूर

अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने के दौरान उसके परिवार के सदस्य भी काफिले के पीछे चल रहे हैं. परिवार की कुछ महिलाएं भी गाड़ी से झांसी पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया से उन्हें अतीक के लाए जाने के रूट की जानकारी मिली. वह लोग कोटा से काफिले के पीछे चल रहे हैं. परिवार की एक महिला ने बताया कि उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को कोर्ट जो फैसला सुनाएगा, वह हमें मान्य होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्य लोग काफिले के पीछे चल रहे हैं, उसी तरह हम लोग भी कोटा से साथ होंगे. बाकी इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.


अतीक का भाई अशरफ प्रयागराज ले जाने से पहले बोला- लग रहा डर, जान का खतरा

अतीक अहमद के झांसी रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचने के बीच उसके भाई अशरफ को लेकर पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है. अशरफ को बरेली जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है. प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को सजा सुनाई जा सकती है. इस अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद के साथ उसका छोटा भाई अशरफ भी आरोपी है. अशरफ करीब ढाई साल से बरेली जिला जेल में बंद है. उसे न्यालालय में पेश करने के लिए प्रयागराज पुलिस की टीम रविवार देर रात बरेली पहुंचीं. वहीं सोमवार को बरेली से निकलने के दौरान अशरफ ने कहा कि उसे डर लग रहा है, उसे भी खतरा है.

अतीक का कोर्ट में बचाव करें अखिलेश, नहीं दें धमकी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य भड़के

अतीक अहमद को यूपी लाये जाने के मामले में सियासत तेज होती जा रही है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हत्या अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक और अशरफ़ के मामले में क़ानून अपना काम कर रहा है और करेगा. सपा बहादुर अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं! उन्हें अतीक अशरफ़ का बचाव अथवा मदद करना है तो कोर्ट में करें, बार-बार पुलिस को धमकी न दें!

यूपी की सीमा में दाखिल होने से पहले अतीक बोला 'काहे का डर'

अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाए जाने के दौरान पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है. अभी तक केवल चुनिंदा जगहों पर ही कुछ देर के लिए काफिला रोका गया है. अतीक रविवार को साबरमती जेल से निकलने के दौरान डरा हुआ था और अपनी जान पर खतरा जता रहा था, वह सुबह निश्चिंत नजर आया. मध्य प्रदेश में टायॅलेट के लिए रोकने के दौरान उसके पीछे चल रहे मीडियाकर्मियों ने जब उससे डर को लेकर सवाल किया तो अतीक ने बेखौफ अंदाज में कहा 'काहे का डर.'

इन  10 आरोपियों के खिलाफ चला ट्रायल

अतीक अहमद पर आरोप है कि बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाही बदलने के लिए साल 2006 में उमेश पाल का अपहरण करवाया. आरोप है कि तीन दिनों तक बंधक बनाकर माफिया अतीक और उसके गुर्गों ने उमेस पाल की पिटाई की थी. जिस दौरान की यह घटना है उस समय अतीक की यूपी में तूती बोलती थी. साल 2007 में बसपा की सरकार बनने के बाद अतीक अहमत समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस मामले में साल 2016 में उमेश पाल की गवाही हुई थी. 17 मार्च 2023 को मामले में प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. अतीक, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, आबिद प्रधान, खान सौलत हनीफ, फरहान, आशिक उर्फ मल्ली, इशरार, जावेद उर्फ बज्जू, एजाज अख्तर और दिनेश पासी इस मामले में आरोपी हैं.

फांसी या उम्रकैद की हो सकती है सजा

उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ समेत दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. धारा 147, 148, 149, 323, 341, 504, 506, 342, 364 और 120 बी के तहत दर्ज पुलिस ने मामला दर्ज किया था. धारा 364ए के मुताबिक माफिया अतीक को उम्रकैद या फिर फांसी की भी सजा हो सकती है.वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के प्रमुख गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्ड की गत 24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भी अतीक अहमद को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.

अतीक पर 100 से ज्यादा आपराधिक मामले

यूपी पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, अतीत अहमद के खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड समेत 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामज़द है. फूलपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अहमद को जून 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा साबरमती केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था. उस वक्त उस पर उत्तर प्रदेश की जेल में रहने के दौरान एक रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले का आरोप लगा था. अहमद समाजवादी पार्टी (सपा) का पूर्व सांसद है और जून 2019 से साबरमती जेल में बंद था.

Post a Comment

0 Comments